चेक पोस्ट के आसपास भी पिकेट्स लगाकर वाहनों की जाँच हो पुलिस आबकारी राजस्व विभागों में समन्वय से कार्यवाही हो निर्वाचन कार्यों की समीक्षा के दौरान बोले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
जिले में सभी एसएसटी पाईंट एक्टीव रहें,एसडीएम सभी पाईंट का अवलोकन करें। इन सभी में टेन्ट, पानी और सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं रहे। इस कार्य में रोटेशन में कर्मचारियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाए। चेक पोस्ट के आसपास भी पिकेट्स लगाकर वाहनों की जाँच हो।पुलिस आबकारी राजस्व विभागों में समन्वय से कार्यवाही हो। 15 अप्रैल तक एसएसटी पाईंट की सभी व्यवस्था हो जाए। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें। मतदाता सूची के अनुसार वितरण के लिए बीएलओं की टेªनिंग कर लें ताकि समयसीमा में वह इनका घर-घर वितरण करने की कार्यवाही करें। एसएसटी पाईंट पर पर सीसीटीव्ही लागाने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही कर ले। सीविजील एप की शिकायतों का निराकरण यथाशीघ्र करें । मतदान की टेªनिंग के दौरान जो महिलाऐं बच्चों के साथ आती है उनके बच्चों के लिए खेलकुद, खिलौने की सामग्री की व्यवस्था की जाए। सभी एसडीएम लॉएंड आर्डर की सभी तैयारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में कहा कि पानी की शिकायतों को लेकर उनका शीघ्र निराकरण करें। पेयजल एक महत्वपूर्ण विषय है। पीएचई विभाग के अधिकारी द्वारा इसको लेकर सभी आवष्यक जानकारी नहीं रखने पर उन्हें नोटिस जारी करें। पेयजल को लेकर कही भी क्रायसिस की स्थिति उत्पन्न न हो इसकों लेकर सभी तैयारी रखें। एसडीएम अपने क्षेत्र में भ्र्रमण कर ऐसे स्थानों को देखे जहॉ पर पेयजल को लेकर समस्या आ सकती है। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लिए जहॉ अवष्यकता हो वहॉ पर कैम्प लगाकार कार्यवाही करें। जिले के लिए पेयजल प्रकोष्ठ बनाया जाए। बैठक में ज़िला पंचायत सीईओ सविता झनिया, एडीएम अश्विनी कुमार रावत मौजूद थे।