बंद करे

चौथी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुक्षी में आयोजित चौथी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रदेशभर से आई विभिन्न टीमों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुक्षी की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि झाबुआ की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग में झाबुआ की टीम विजेता जबकि रतलाम की टीम उपविजेता रही।
    समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूबेदार श्री सरताज आलम 21 वीं बटालियन रातलाम उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन को अनुशासित एवं ऊर्जावान बनाते हैं, आप खेल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य संवार सकते हैं। इसके साथ उन्होंने विद्यार्थियों को एनसीसी से भी अवगत कराया और बताया कि एनसीसी विदद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्रीय सेवा का उत्तम माध्यम है। विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्राचार्य श्री विजय कुमार साहू और जिला क्रीड़ाधिकारी श्री राधेश्याम गढ़वाल भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। विद्यालय परिवार एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

"> ');