बंद करे

छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति रैली निकाली

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार द्वारा आयुक्त उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश सतपुड़ा भवन भोपाल के के आदेशानुसार गत दिवस नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई एवं नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया। नशा मुक्ति रैली के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति के संबंध में एक मानव श्रृंखला का निर्माण भी किया गया। इसी के साथ इस कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम स्थान सपना सोलंकी बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान रोशनी चौहान बीएससी द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान हेमलता गिरी बीकॉम प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रो राजश्री विभूति एवं प्रो कविता पाल रहे। उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.एस.बघेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम शासकीय नवीन बालिका छात्रावास एवं शासकीय नवीन बालक छात्रावास की नशा मुक्ति समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस रैली को सफल बनाने में डॉ. एन एस सोलंकी, डॉ अनुराधा गुप्ता, डॉ मीनाक्षी नोरके, डॉ राजेश मईडा का विशेष योगदान रहा।

"> ');