जनजाती समाज के जीवन, रीति-रिवाजों, पारंपरिक कला, और सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराने लगेगी पोस्टल टिकिट प्रदर्शनी 15 अक्टूबर को जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे गवर्नर और सीएम
जनजातीय गौरव दिवस 15 अक्तूबर के अवसर पर स्थानीय प्रधानमंत्री कॉलेज एक्सीलेंस परिसर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शामिल पोस्टल टिकट्स पर ट्राइबल कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी सभी के लिए एक बहुत ही अनूठा और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध अनुभव हो सकता है। इस तरह की प्रदर्शनी में जनजाती कला और संस्कृति को पोस्टल टिकट्स के माध्यम से दिखाया जाता है, जो दर्शकों को आदिवासी समाज के जीवन, रीति-रिवाजों, पारंपरिक कला, और सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराती है। जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में दोपहर लगभग एक बजे गवर्नर मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आएँगे। समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिकारियों को गौरव दिवस के सिलसिले में की जा रही तैयारियों के संबंध चर्चा की।उन्हें सौपे गये दायित्वों के संबंध में पूछताछ की और ज़रूरी निर्देश दिए। ज़िला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने बताया कि इस टिकिट प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की आदिवासी कलाएं जैसे वारली पेंटिंग, गोंड कला, पिथोरा, सांभर पेंटिंग और संथाल जैसी लोक कला को प्रदर्शित किया जा रहा है। इन टिकटों पर न केवल कलाकृतियां हैं, बल्कि यह भी बताया जाता है कि इनका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व क्या है।डाक टिकटों पर आदिवासी त्योहारों, पारंपरिक वस्त्रों, आभूषणों और अन्य प्रतीकात्मक सांस्कृतिक तत्वों को दर्शाने वाली सामग्री शामिल है। इसके अलावा धार के स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों,मिलेट् से बनी कुकी आदि के स्टाल आकर्षण का केंद्र बनेंगे। स्वराज संस्थान संचनालय भोपाल भी एक स्टाल में आदिवासी समाज के ऐतिहासिक लोक नायकों की प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य को अवगत कराएगा। 09 स्टॉल के माध्यम से आदिवासी समाज के लिए सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। स्थानीय जनज़ाती कलाकारों द्वारा अपनी गायन और नृत्य कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही आदिवासी व्यंजन का स्टॉल भी लगाया जाएगा। विभिन्न योजना से जिले के हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जायेगा।मीटिंग में एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित ज़िला अधिकारी मौजूद थे।