जनपद स्तरीय समिति का गठन
स्वच्छता ही सेवा अभियान 14 सितम्बर से एक अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की की थीम’’ के साथ 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ मनाया जायेगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाडे में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के लिये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में जिला एवं जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय समिति में कलेक्टर अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य-सचिव रहेंगे। इसी प्रकार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला समन्वयक एसबीएमजी जिला पंचायत समिति में सदस्य रहेंगे। इसी प्रकार जनपद स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य-सचिव बनाये गये है। इसके अलावा विकासखण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका, नगर पंचायत एवं ब्लाक समन्वयक एसबीएमजी जनपद पंचायत को सदस्य बनाया गया है। उक्त समिति स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाडे में ग्रामीण एवं शहरी अभिसरण करते हुये राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार गतिविधियों का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाशील होगा।