जनसुनवाई में आए कुल 141 आवेदन
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 141 आवेदन आए। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सहित अन्य अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना। इस जनसुनवाई में आर्थिक सहायता दिलवाने, खेत तक जाने का रास्ता खुलवाने , चरनोई से कब्जा हटवाने, आम रास्ते से कब्जा हटवाने, रोड निर्माण में पानी निकासी की व्यवस्था करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।