जन कल्याण संबल की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज जन कल्याण संबल की अनुग्रह सहायता राशि योजना अंतर्गत आयोजित सिंगल क्लिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के कुल 30 हजार 591 हितग्राहियों को 678 करोड़ रूपए की राशि का हितलाभ वितरण किया । जिसमें जिले के 1 हजार 324 हितग्राहियों को कुल 29.22 करोड रूपये सहायता राशि के रूप में प्रदान की गई। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम एनआईसी धार कक्ष में आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक जनपद एवं नगर निकाय स्तर पर भी किया गया ।