जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित ’सरस मेले’ में जिले की स्वयं सहायता समूह की संगीता दीदी व कमलेश द्वारा सुरजना पाउडर का स्टॉल लगाया
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीवीका मिशन विकासखंड तिरला अंतर्गत संचालित जय माता आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा सुरजना पाउडर का उत्पादन किया जा रहा है। जिसे आकांक्षी विकासखंड के संपूर्णता अभियान कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग दिल्ली की टीम द्वारा सराहा गया। साथ ही जनपद पंचायत तिरला की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री जिम्मी बाहेती के विशेष प्रयास से एवं आजीविका मिशन के विकास खंड प्रबंधक राकेश सिंह तोमर एवं सहायक विकास खण्ड प्रबंधक स्वाती जैन के सहयोग से इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहयोग प्रदान किया गया। इसके पश्चात जनपद पंचायत तिरला की सीईओ द्वारा मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राज्य इकाई भोपाल के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव सिन्हा से समन्वय कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित ’सरस मेले’ में पुनः जय माता आजीविका स्वयं सहायता समूह के सुरजना पाउडर का स्टॉल लगाकर प्रतिभाग किया गया। जिसका प्रतिनिधित्व समूह की संगीता दीदी व कमलेश द्वारा किया जा रहा है।