जल गंगा संवर्धन अभियान – जन सहभागिता से जनजागृति की ओर
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित “जल गंगा संवर्धन अभियान 2025” के अंतर्गत धार जिले के विभिन्न विकासखंडों में जनभागीदारी से प्रभावी गतिविधियाँ संपन्न हुईं। ग्राम पंचायत आली, विकासखंड कुक्षी जन अभियान परिषद की नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों, मेंटर्स एवं सीएमसीएलडीपी विद्यार्थियों द्वारा ग्राम आली स्थित भगवान श्री विष्णु मंदिर परिसर की बावड़ी में श्रमदान कर सफाई कार्य किया गया। गंदगी से भरी बावड़ी को स्वच्छ और सुंदर रूप प्रदान कर ग्रामीणों को पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण का संदेश दिया गया। ग्राम पंचायत चिकापोटी, विकासखंड बाग नवांकुर संस्था ‘झाबा बाघखरी सेवा समिति’ के तत्वावधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन हुआ। भारत सिंह सिसोदिया एवं स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाई गई। कानवन, विकासखंड बदनावर नवांकुर संस्था ‘धार नारी शक्ति विकास महिला मंडल’ के प्रतिनिधि बालाराम चौहान की अगुवाई में जागरूकता बैठक आयोजित की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर मनीषा ओसारी, मेंटर व ग्रामीणों की उपस्थिति रही। बैठक उपरांत सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली और एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जन अभियान परिषद की यह पहल ग्रामीणों को जल संरक्षण व धरोहर संरक्षण के प्रति प्रेरित कर रही है, जिससे सतत विकास की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।