बंद करे

जल संरक्षण का संकल्प, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हुआ जागरूकता कार्यक्रम

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विकासखंड कुक्षी में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्वों के पावन अवसर पर क्षत्रीय भावसार समाज के बीच जल संरक्षण को लेकर संकल्प दिलाया गया। परिषद की नवांकुर संस्था ने समाज के सभी वर्गों – बच्चे, महिला और पुरुष – को जल के महत्व से अवगत कराते हुए स्वयं के स्तर पर संरक्षण हेतु प्रयास करने का आह्वान किया।

       वहीं ब्लॉक गंधवानी के ग्राम बोरडाबरा स्थित सेक्टर बलवारी कला में सात मात्रा माता जी वाले नाले की सफाई कर गाद निकाली गई। इस अभियान में स्वच्छता के साथ जन जागरण भी हुआ और जल बचाव का संकल्प लिया गया। इस कार्य में नवांकुर संस्था के सचिव दिनेश सिंगार, बलवारी कला के सरपंच गुलाब जी अजनार, बलवारी खुर्द के सरपंच सोहन बर्मन, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष जाम सीग जी भंवर सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।
        इसी क्रम में कुक्षी ग्राम विकास समिति एवं नगर प्रस्फुटन समिति के संयुक्त तत्वावधान में वास्तु धाम कॉलोनी में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जल संरक्षण की महत्ता पर जानकारी दी गई।
        इन कार्यक्रमों ने जनमानस में जल के महत्व को रेखांकित किया और जल संरक्षण के प्रति सामूहिक जागरूकता की भावना को मजबूती दी।

"> ');