बंद करे

जागरूकता अभियान अंतर्गत महिलाओं को समझाईश दी

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन के निर्देशानुसार शुक्रवार को हब एम्पावरमेंट ऑफ वुमन जागरूकता अभियान अंतर्गत पीथमपुर के ग्राम अकोलिया में वन स्टॉप सेंटर द्वारा लिंग आधारित हिंसा समाप्त करने विषय पर महिलाओं से चर्चा की गई। पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया है, वहाँ पर विभिन्न स्थानों से महिलाएँ अपने परिवारों के साथ रह रही हैं, कुछ स्वयम् अकेली भी रहती है । बाहरी लोगों के अधिक होने से पीथमपुर में महिलाओं को अपने आप को सुरक्षित रखना सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आता है। इस दौरान महिलाओं को समझाया गया कि यदि उनके साथ किसी भी तरह की कोई हिंसा या प्रताड़ना होती है, तो वे वन स्टॉप सेंटर धार में किसी भी समय आ सकती है, वन स्टॉप सेंटर 24 घंटे खुला रहता है। इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली पुलिस सहायता, आपात्कालीन सहायता, क़ानूनी सहायता, परामर्श सहायता, स्वास्थ्य सेवा, आश्रय सहायता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार की वर्त्तमान परिवेश में महिलाओ एवं बालिकाओ के लिए संचालित योजनाए, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, लिंग भेदभाव, महिला हेल्प लाईन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098, साइबर क्राइम नंबर 1930, पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 की जानकारी भी प्रदान की गई ।

"> ');