जागरूकता पखवाड़ा के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में जेंडर आधारित हिंसा उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर शनिवार को कन्या शाला परिसर, नौगांव में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट, महिला सशक्तिकरण और बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है जैसे विषय शामिल थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, बालिकाओं को बाल अधिकार एवं संरक्षण, गुड टच बैड टच और बाल विवाह पर फिल्म दिखाई गई और बाल विवाह रोकने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाना और समाज में उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक भारती दांगी, पर्यवेक्षक ओमिका डावर, वन स्टॉप सेंटर परामर्शदाता चेतना राठौर, सामाजिक कार्यकर्ता गायत्री परिहार, एवं कन्या परिसर नौगांव की प्राचार्य उपस्थित रहे!