बंद करे

जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज प्रतिष्ठान की कार्यपालिका समिति एवं न्यास मण्डल की बैठक ली । बैठक में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी सहित समिति के सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में पूर्व के कार्यों की द्वितीय किष्त के प्रस्ताव दिए गए। बैठक में बताया गया कि डीएएफ की राशि का स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास के कार्यों में किया जा सकता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस राशि का उपयोग अस्पतालों के लिए शव वाहन, बाउंड्री वॉल और शिक्षा के लिए किया जाए। बैठक मैं पूर्व वित्तीय वर्ष के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

"> ');