बंद करे

जिला जी आई एस प्रणाली परियोजना की बैठक संपन्न

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार से मध्यप्रदेश में जिला GIS योजना प्रणाली परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में MPSSDI के प्रमुख डॉ राकेश दुबे द्वारा बताया गया कि प्रदेश के पांच जिलों का चयन पायलट के रूप में जी आई एस प्रणाली के क्रियान्वयन हेतु किया गया है। जिनमें धार जिला सम्मिलित है। MPSSDI द्वारा शासकीय संपत्तियों एवं अन्य संसाधनों की जी आई एस मैपिंग की जा रही है एवं इस डेटा का प्रयोग आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु किया जा सकता है। यह परियोजना जिले में जिला ई गवर्नेंस सोसायटी के माध्यम से संचालित होगी तथा जिले में एक जी आई एस एग्जीक्यूटिव की पदस्थापना MPSEDC द्वारा इस प्रणाली के सफल कार्यान्वयन हेतु की जा रही है। यह डेटा आमजन हेतु geoportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है तथा शासकीय विभागों के पोर्टल पर आईडी बनाए गए है, जिसके द्वारा वे अपने भावी परियोजनाओं की प्लानिंग कर सकते है। साथ ही वर्तमान में संचालित प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं। उक्त बैठक में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

"> ');