जिला जेल का निरीक्षण किया
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में मंगलवार को विषेष न्यायाधीश श्री पंकजसिंह माहेश्वरी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री उमेश कुमार सोनी ने जिला जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री माहेश्वरी द्वारा जेल में निरूद्ध बंदियों को मिल रही सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं उन्हें उपलब्ध करवाई जा रही खाद्य-सामग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया गया। निरीक्षण पश्चात बंदियों की समस्या को सुना गया तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री सोनी द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, प्लीबारगेनिंग योजना, मध्यस्थता योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उनके प्रकरणों के संबंध में विधिक प्रावधानों तथा आगामी न्यायालयीन प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। जेल निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री आर.आर. डांगी उपस्थित थे।