जिला पंचायत सभाकक्ष में बना कंट्रोल रूम हेल्पलाईन नम्बर 1950 तथा 07292-235142 जारी दिये जा सकते हैं चुनाव संबंधी सुझाव, शिकायत
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष धार में निर्वाचन कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के हेल्पलाईन नम्बर 07292-235142 पर आमजन चुनाव संबंधी सुझाव या शिकायत कर सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कंट्रोल रूम में प्रतिदिन शिकायतों की मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग पंजीयन एवं डेटा रखा जाएगा। इसके लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन को कम्पलेन रेड्रेसल एण्ड वोटर हेल्पलाईन/डीसीसी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन के दौरान प्रेक्षकों से प्राप्त एवं सी-विजिल शिकायतों की जांच, भारत निर्वाचन एवं मुख्य निर्वाचन से प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। मोबाईल में प्ले स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर निर्वाचन के उल्लंघन संबंधी शिकायत की जा सकती है। सी-विजिल की शिकायत को 100 मिनट में हल किया जाएगा। इसी प्रकार हेल्पलाईन नम्बर 1950 के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है। साथ ही ऑफलाईन शिकायत भी की जा सकती है।