जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा किया जाएगा 26 जनवरी को घ्वजारोहण कार्यक्रम स्थल पर तीन नये कानून एवं महिला सुरक्षा के संबंध में लगेगी प्रदर्शनी
जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाला मुख्य समारोह कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के मुख्य अतिथि में होगा तथा उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा व संयुक्त परेड की सलामी ली जाएगी। जिला मुख्यालय पर प्रातः 9 बजे किला ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया जाएगा व प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन भी किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर तीन नये कानून एवं महिला सुरक्षा पर प्रदर्शनी लगाई जायेंगी। ज्ञात हो कि इन कानूनों का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के मानवाधिकारों एवं महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, पीड़ित-केन्द्रित न्याय तंत्र स्थापित करना, जटिल प्रक्रियाओं के सरलीकरण से आपराधिक न्याय प्रणाली को और सुगम तथा सुलभ बनाना तथा जेलों और सुधार गृहों से भीड़ कम करना, इत्यादि हैं।