जिला मुख्यालय पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के नाम से कार्यालय स्थापित किया
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरणों में शीघ्र न्याय एवं विचारण हेतु जिला मुख्यालय धार में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के नाम से कार्यालय स्थापित किया गया। जिसके सुचारू रूप से संचालन के लिये एक चीफ श्री सतीश ठाकुर, दो डिप्टी चीफ श्रीमती निती आचार्य एवं श्री जीशान मोहम्मद शेख तथा तीन अस्टेिंट श्री हर्षवर्धन चौहान, आदित्य फाटक एवं रूबिनाबानों (शाह) शेख की नियुक्ति की गई है । इस प्रकार प्रकार कुल 6 अधिकारी/कर्मचारी की टीम का गठन किया गया है। इस प्रणाली के माध्यम से जेल में निरूद्ध बंदियों, महिलाओं एवं बालकों तथा ऐसे व्यक्ति जो आपराधिक मामलों में अपने लिये अधिवक्ता नियुक्त करने में सक्षम नहीं हैं उनके विचारण प्रकरणों में प्रतिरक्षा करने हेतु इस सिस्टम के माध्यम से अनुभवी अधिवक्ता प्रदान किए जाते हैं। जिससे जेल में निरूद्ध बंदियों, महिलाओं एवं बालकों को उचित न्याय मिल सके तथा प्रकरण का शीघ्र निराकरण किया जा सके। आज दिनांक तक कुल 120 प्रकरणों में पैरवी की जा रही हैं। जिनमें 52 प्रकरणों का निराकरण कर पक्षकार को न्याय दिलवाया गया हैं एवं जेल में ऐसे कई बंदी निरूद्ध है जो अपना अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर पा रहे थे उन्हें एल.ए.डी.सी.एस के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराकर जमानत करवाई गई।