बंद करे

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हेतु साक्षरता शिविर संपन्न

 न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल के मार्गर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव उमेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को श्रमिकों एवं ग्रामीणजन को विधिक सेवा संस्था की कार्यप्रणाली एवं शासन की योजनओं की प्रतिक्रियात्मक जानकारी देने एवं उनके विधिक अधिकारों का बोध कराने हेतु ग्राम-बागडिया, जनपद तिरला में विधिक जागरूकता शिविर एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सचिव श्री सोनी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं जैने निःशुल्क विधिक सहायता योजना, पीडित प्रतिकर योजना, मध्यस्थता योजना, नालसा द्वारा संचालित योजनाओं जैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2015, गरीबी उन्मूल के लिए विधिक सेवा योजना 2015, श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजना 2015, नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100 आदि के जानकारी प्रदान गई । शिविर में स्वयं सेवी संस्था हेल्पेज इंडिया द्वारा वृद्धजनों पर हो रही हिंसा के प्रति वृद्धजनों के क्या अधिकार है के संबंध में नाट्य मंचन कर उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही शिविर स्थल में मोबाईल वेन उपलब्ध करवाया जाकर शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में बी.एम.ओ. एवं चिकित्सा दल द्वारा भी सराहनीय योगदान दिया गया। इसी क्रम में हेल्पेज इंडिया द्वारा उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की गई तथा मौके पर ही पात्र निःशक्तजनों को व्हील चेयर, वॉकर एवं छडी प्रादान की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए शासन की कौन-कौन सी योजनाओं संचालित की जा रही है के संबंध में प्रदर्शनी लगाई जाकर उन्हें योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही उक्त अवस्था के दौरान लिए जाने वाले पोषण आहार के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारिया प्रदान की गई। लाडली लक्ष्मी योजना के संबंध में भी महिला बाल विकास द्वारा बताया गया तथा मौके पर पात्र बच्चियों को लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र बनाकर वितरित किए गए ताकि 18 वर्ष की आयू पूर्ण होने पर योजनांतर्गत लाभ प्राप्त कर सके। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही टीकाकरण के लाभ एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए बच्चों को सही समय पर टीकाकरण करवाए जाने हेतु शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को जागरूक किया गया। शासन की योजना के अनुसार 70 वर्ष के अधिक उम्र के वृद्धों के लिए आयुष्मान कार्ड द्वारा 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है । जिसके संबंध में मौके ही शिविर लगवाया जाकर वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाकर उन्हें वितरित किया गया। उक्त साक्षरता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट धार मानवेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी रोशनी पाटीदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद तिरला जिम्मी बाहेती, नायब तहसीलदार महेन्द्र चौहान, स्वास्थ्य विभाग से बी.एम.ओ डॉ एम.एम उपासी, हेल्पेज इंडिया से डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर विवेक यादव, क्लस्ट कोर्डिनेटर सचिन माधव, एस.पी.ओ संतोष तात्या, हेल्पलाईन काउंसलर पार्वती मण्डलोई, जनपद पंचायत सदस्य जशोदा बाई, ग्राम पंचायत सरपंच मीना रामजीबाई चोपडा तथा एल.ए.डी.सी.एस. से डिप्टी चीफ(न्याय रक्षक) जीशान मोहम्मद शेख, असिस्टेंट(न्याय रक्षक) आदित्य फाटक, हषवर्धन चौहान एवं समस्त ग्रमीणजन उपस्थित रहे।

"> ');