जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित, ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना नियंत्रण पर हुआ मंथन
आज कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की क्रमवार समीक्षा की गई। इस दौरान एमपीआरडीसी एवं एनएचएआई के अधिकारियों ने अपने-अपने मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर की गई सुधारात्मक कार्रवाइयों की जानकारी प्रस्तुत की।
श्री रावत ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु को देखते हुए पुल-पुलियाओं का अविलंब निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। जिन स्थानों पर अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहां विशेष निगरानी और रोकथाम के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की कैशलैस उपचार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही राहगीरी योजना का अधिक प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया गया। बैठक में जिले स्तर पर रेडियम रिफ्लेक्टर अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में श्री हरेश यादव (अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी), श्रीमती बबीता सोंनेकर (कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एमपीआरडीसी, एनएचएआई एवं यातायात थाना के अधिकारी उपस्थित रहे।