• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक सम्पन्न

भारत सरकार की ‘‘सहकार से समृद्धि’’ संकल्पना को जिला स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में गठित जिला सहकारी विकास समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा कार्यों की समीक्षा के दौरान पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की शतप्रतिशत पूर्णता, पैक्स पुनर्गठन हेतु चिन्हांकित 27 सहकारी समितियों की कार्यवाही, नवीन मत्स्य एव दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों की समीक्षा कर आगामी कार्यवाही हेतु योजना अनुरूप एवं समय सारणी अनुसार पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सहकारिता की जन-जन तक पहुंच को एवं निर्मित सहकारी संरचना को ध्यान में रखते हुए उपयोग किए गए खाद्य तेल को घर-घर से एवं होटल रेस्टोरेंट आदि एकत्रित कर बायो डीजल निर्माण कार्य हेतु कार्ययोजना निर्मित करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री नल-जल योजना हेतु चयनित बी-पैक्स कोद के कार्यों की समीक्षा कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अन्य बी-पैक्स संस्थाओं को भी इस कार्य में सलग्न करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त सहकारिता एवं सचिव डीसीडीसी वर्षा श्रीवास द्वारा शासन की योजना का जिला स्तर पर शतप्रतिशत क्रियान्वयन एवं कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों की पूर्णता हेतु कार्ययोजना निर्मित करने संबंधी जानकारी दी गई।

"> ');