जिला स्तरीय ओलंपियाड में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जिला स्तरीय ओलंपियाड सम्मान समारोह में जिले के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में कक्षा 2 से कक्षा 8 के उत्कृष्ट कक्षा व विषय में जिले में जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में प्रथम आए विद्यार्थियों, कुल 32 छात्रों, एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों को मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई।राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार कलेक्टर के मार्गदर्शन में इस ओलंपियाड सम्मान समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और आनंददायक वातावरण में कार्यक्रम सफल रहा। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा केंद्र द्वारा ठंडे पानी और टेंट की समुचित व्यवस्था की गई थी।इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी जिले स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी गईं।