जिला स्तरीय “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजित — विभिन्नताएं होने के बावजूद भी हमारे देश का लोकतंत्र बहुत मजबूत – कलेक्टर श्री मिश्रा — कलेक्टर श्री गुप्ता ने मतदाता दिवस की शपथ दिलाकर, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025 को मतदाताओं को जागरूक करने एवं प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में में “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान, प्रभारी अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघा पवांर, एसडीएम रोशनी पाटीदार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित और मल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार का वर्चुअल संवाद सुना गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रभोलन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला स्तरीय “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मिश्रा ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 21 बीएलओ को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिए। साथ ही नए युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड प्रदान किए। इसके अलावा महाविद्यालय स्तर की निबंध प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिये गये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मतदाता दिवस की महत्व को बताते हुए कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। इतनी विभिन्नता होने के बावजूद भी हमारे देश का लोकतंत्र बहुत मजबूत है। हमारे देश की निर्वाचन प्रक्रिया बहुत मजबूत है। जितना बड़ा और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हमारे देश में होता है, दुनिया में और किसी देश में नही होता है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। विदेशों से लोग हमारे यहां निर्वाचन प्रक्रिया सीखने के लिए आते है। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सभी को भरोसा रहता है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र एक प्रक्रिया है, निर्वाचन के दौरान कंधों पर बहुत बड़ी जवाबदारी रहती है। निर्वाचन में हम सब विश्वास के साथ एक साथ कार्य करते हैं। जिले में पिछले चुनाव बहुत अच्छे से कराये गये है। निर्वाचन में सभी अधिकारी-कर्मचारी एक उद्देश्य से कार्य करते हैं। मनावर के शिक्षक कौशल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी धार, 25 जनवरी 2025/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शिक्षक सीएम राईज विद्यालय मनावर के बबलु कौशल को लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन कार्य में सलग्न अधिकारी, कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान समय सीमा में नहीं करने तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों/आदेशों की अवहेलना करने तथा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। शिक्षक को अपना प्रतिउत्तर तीन दिवस में प्राचार्य सीएम राईज विद्यालय मनावर के माध्यम से समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जाएंगी।