बंद करे

जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन हेतु आवेदन आमंत्रित

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण म.प्र. शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार के निर्देषानुसार राष्ट्रीय युवा उत्सव 2023 का आयोजन पुणे (महाराष्ट्र) में 12 से 16 जनवरी 2024 में मध्य आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्देषानुसार जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर 08 विधायें यथा – लोकगीत, लोक नृत्य, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी। जिला स्तर पर वर्चुअल युवा उत्सव का आयोजन में प्रतिभागी का भारत सरकार द्वारा जारी दिषा-निर्देषानुसार निर्धारित समय-सीमा का वीडियो बनाकर (पेन ड्राईव/डीवीडी /सीडी बेस्ट क्वालिटी में ) 26 दिसबंर 2023 को कार्यालयीन समय पर 05ः30 बजे तक कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग पुलिस कन्ट्रोल रूम बस स्टेण्ड के पास धार जिला धार पर स्वयं उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा सकते है। जिसमें जिला कार्यालय द्वारा 27 दिसबंर को चयन समिति से निर्णय कराकर जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों की सूची एवं वीडियों संभागीय कार्यालय 28 दिसबंर 2023 को भेजी जायेगी। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल और और युवा कल्याण विभाग धार से संपर्क कर सकते है।

"> ');