जिले के 60 प्रगतिशील कृषकों का दल गुजरात राज्य में प्रशिक्षण कलेक्टर श्री मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया दल को रवाना
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अन्तर्गत जिले के विभिन्न विकास खंडों के 60 प्रगतिशील कृषकों का समुह गुजरात राज्य में एन. एम. सदगरू वाटर एण्ड डेवलोपमेंट दाहोद (गुजरात) कृषि के क्षेत्र में नवीन कृषि तकनीकियों का अवलोकन करने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रस्थान हुआ। कृषको के समुह के वाहन को कलेक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड प्रियंक मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कृषकों का समुह प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती, फसल विविधिकरण , एकीकृत किट एवं रोग प्रबंधन , एकीकृत पोषण प्रबंधन ,जल संरक्षण हेतु सिंचाई की नवीन उन्नत विधियों , उद्द्यानीकी फसलों का महत्व एवं नवीन प्रबंधन तकनीकी , क्षेत्र भ्रमण और गतिविधियों का अवलोकन भी करेंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रशिक्षण में जाने वाले कृषको से चर्चा करते हुये बताया कि सभी कृषक आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित रह कर संस्थान द्वारा कृषि तथा संबंध क्षेत्र में किये गये तकनीकी कार्य के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रशिक्षण उपरांत अपने खेतो में नवीन कृषि तकनीकी का उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ अर्जित करें। साथ ही आपने क्षेत्र एवं जिले के अन्य कृषकों को भी तकनीकी ज्ञान प्रदान करें। कृषको दल के प्रस्थान के समय उप संचालक कृषि जी.एस. मोहनिया, परियोजना संचालक आत्मा कैलाश मगर एवं जिले के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।