*जिले में आबकारी विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में आबकारी वृत मनावर में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही कर एक प्रकरण दर्ज किया गया
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विवेक मिश्रा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान अंतर्गत वृत्त मनावर के आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर एवं स्टाफ द्वारा रात्रि गस्त में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पिपरीमान से बजटटा रोड पर मान नदी के किनारे पहुंच कर तलाशी लेने पर छुपा कर रखी गई 09 पेटी देसी विदेशी मदिरा बरामद हुई। जिसमें 02 गत्ते की पेटी में 500 ml क्षमता की बडवाइजर बियर विदेशी मदिरा एवं 01 पेटी में 500 ml क्षमता की हंटर केन बियर, 01 पेटी में 500ml की किंगफिशर बियर केन, 01 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की 180 ml क्षमता की, 01 पेटी ओल्ड मोंक रम 180 ml क्षमता की व 03 पेटी देसी प्लेन मदिरा 180 ml क्षमता की बरामद एवं जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34 (2) के तहत प्रकरण कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। कुल जप्त 92.48 बल्क लीटर मदिरा की अनुमानित कीमत लगभग 51090 / रुपए आंकी गई हे। इस कार्यवाही में व्रत मनावर के मुख्य आबकारी आरक्षक, श्री नारायण सिंह भावलकर एवं आरक्षक श्री बलबीर सिंह राठौड़ का विशेष सहयोग रहा।