जिले में 17 व्यापारियों एवं खाद-बीज व्यापारियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध
निरीक्षण नापतौल विभाग आनन्द मोहन बैरावत द्वारा जिले में जून माह में सतत् जॉंच अभियान चलाकर 17 व्यापारियों एवं खाद -बीज व्यापारियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। इनमें 9 किराना दुकान एवं होटल पर एमआरपी रेटे से अधिक विक्रय करने एवं पैकेट पर नियमानुसार आवश्यक घोषणाये अंकित न होने के कारण प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। इसी प्रकार 6 प्रकरण खाद-बीज के जिसमें 2 प्रकरण पैकेट पर नियमानुसार आवश्यक घोषणायें अंकित न होने के कारण तथा 4 प्रकरण काटे पर पुरानी मुद्रा के कारण जप्त किये गये है। इसके अलावा 2 प्रकरण लोहे व्यापारियों के काटे पर पुरानी मुद्रा होने के कारण जप्त किये गये है।