जेम पोर्टल का प्रशिक्षण संपन्न
जिले मुख्यालय पर जेम पोर्टल के प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, तथा लघु उद्योग निगम भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में सभी विभाग प्रमुख ने प्रशिक्षण में भाग लिया । प्रशिक्षण में बताया गया कि जेम पोर्टल में पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाता है । इससे शासकीय विभाग सामान व अन्य कार्य की सामग्री की खरीदी कर सकते हैं। इसके तहत कैशलेस और पेपर लेस कार्य किया जाता है इसमें डायरेक्ट खरीदी का भी प्रावधान है । जिसमें टेंडर लगाए बिना सामान की खरीदी की जा सकती है । शासकीय विभाग के लिए यह एक ई मार्केट प्लेस हैं। प्रशिक्षण में वेंडर एसेसमेंट सर्विस ,अवेलेबिलिटी, हेल्प डेस्क, आधार वेरीफिकेशन ,प्रोफाइल अपडेशन, पेमेंट मेथड , बिड करना, बिड जानकारी लेना , जेम पोर्टल की टर्म और कंडीशन, पोस्ट विद फिजिकल वेरीफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अलका पचोरी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।