बंद करे

झाकियों और जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति शर्तों के अनुरूप दी जाए – कलेक्‍टर श्री मिश्रा जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक संपन्‍न

झाकियों और जुलूस में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति  शर्तों के अनुरूप दी जाए। सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जप्त कर संचालकों पर कार्यवाही भी करें। कोई भी झांकी 16 फिट से ऊंची न रहे। जिससे निर्धारित रूट से निकलने में दिक्कत न हो। झांकियों के क्रम को निर्धारित करने की कार्यवाही करें। इसके लिए प्लान बनाएं। आगामी सभी त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। सभी प्रमुख स्थानों पर कैमरे, ड्रोन की व्यवस्था हो। नगर पालिका इस बात का ध्यान रखे कि जुलूस और झाकियों के बीच आवारा पशु ना आए। एमपीईबी बारिश को लेकर सभी तैयारियां कर ले। यह निर्देश कलेक्टर  प्रियंक मिश्रा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में दिए।

      बैठक में बताया गया कि आगामी दिनों में विभिन्‍न त्‍यौहार/ पर्व/जयंती का होना है, इसको दृष्टिगत रखते हुए आज जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस माह  15 सितंबर को ओणम, 16 सितंबर को मिलाद-उन-नबी एवं 17 सितंबर को विश्‍वकर्मा जयंती/ अनंत चतुदर्शी पर्व/ त्‍यौहारों का आयोजन होना है। बैठक के दौरान कलेक्‍टर श्री मिश्रा द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्‍त आयोजनों एवं कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए विसर्जन स्‍थलों को सूचीबद्ध कर उन स्‍थानों पर साफ-सफाई, बिजली एवं पानी आदि की व्‍यवस्‍था कराई जाए। सुरक्षा के लिए पर्याप्‍त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किये जाएं। झांकियों के चल समारोह एवं मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान रास्‍तों की साफ-सफाई और बिजली के तारों की ऊंचाई आदि का कार्य का समय पूर्व निरीक्षण कर आवश्‍यक कार्य कराये जावें। 
     इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आयोजन के दौरान असामाजिक तत्‍वों पर सख्‍त निगरानी की जायेगी। कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति के आयोजित न किया जावे। आयोजन से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति ली जावे। बैठक में एसडीएम ने बताया गया कि आयोजनकर्ता आयोजन से पूर्व अनुमति के दौरान अपने 5 प्रमुख लोगों के नाम व मोबाइल नंबर व आधार कार्ड उपलब्‍ध करायें। इस दौरान यदि कोई बात सामने आती है तो उनसे संपर्क किया जाये और उन्‍हें जिम्‍मेदारी दी जा सके। कलेक्‍टर ने बैठक में सुझाव दिया कि सभी धर्म एवं संप्रदाय के प्रतिनिधि अपने धार्मिक स्‍थल पर आयोजन के पूर्व और बाद में श्रमदान कर स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान के तहत साफ-सफाई कर कार्यक्रम में सहभागिता दें।
       बैठक में अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम रोशनी पाटीदार , शांति समिति के सदस्य ,समाज के प्रमुख एवं धर्मगुरू विशेष रूप से उपस्थित रहे।

"> ');