बंद करे

टीबी मरीजों को पोषण आहार किट का वितरण किए

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में निक्षय मित्र योजना में ल्यूपिन ह्यूमन रिसर्च एंड वेलफेयर फाउंडेशन  के सहयोग से सीएचसी पीथमपुर में टीबी मरीजों को पोषण आहार किट का वितरण जिला क्षय अधिकारी धार डॉ. संजय जोशी, प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. रितु चौरे एवं ल्यूपिन सीएसआर प्रमुख अनूप देशमुख के द्वारा शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. जोशी द्वारा क्षय रोगियों को संतुलित पोषण आहार के महत्व को समझाते क्षय रोगियों को दैनिक जीवन में साफ सफाई की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। साथ ही उपस्थित अन्य लोगों एवम स्टाफ को निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण आहार उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान डीटीसी धार से प्रभारी डीपीसी नीरज अवस्थी , पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर मुकेश पंडाग्रे,  टीबी यूनिट पीथमपुर से लैब टेक्नीशियन ममता बिजोरिया , जितेंद्र गडरिया एवं एसटीएस दिनेश डोड उपस्थित रहे।

"> ');