बंद करे

टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पीथमपुर में 200 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट का किया वितरण

टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र योजना में सीएचसी पीथमपुर पर 200 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट का वितरण जिला क्षय अधिकारी धार डॉ. संजय जोशी, प्रभारी मेडिकल ऑफिसर सीएचसी पीथमपुर डॉ. केशव प्रसाद, डॉ अजय गिरवाल, ल्यूपिन सीएसआर सहायक पवन देवड़ा के द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान में देश को टीबी मुक्त करने की दिशा में महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के आह्वान पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, कॉर्पाेरेट कंपनियों द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी पेशेंट को पोषण आहार उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में Lupin human welfare and resharch foundation पीथमपुर द्वारा यह वितरण विगत 6 माह से किया जा रहा है। डॉ संजय जोशी द्वारा सभी टीबी मरीजों को अपना उपचार पूर्ण कर भविष्य में टीबी चौंपियन बनकर लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने और समय पर उपचार लेने की सलाह देने के लिए शपथ दिलाई एवं पोषण आहार के महत्व को समझाया जिससे क्षय रोग से मुक्त होने में सहायता मिलती है। कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर प्रेमसिंह सोलंकी, काउंसलर जितेंद्र मंडलोई, ब्रह्मानंद मिश्रा, राकेश सतनामी एवं समस्त सीएचसी स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर दिनेश डोड द्वारा किया गया।

"> ');