बंद करे

डिस्टलरी का औचक निरीक्षण

आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए डिस्टलरी एवं बॉटलिंग प्लांट के औचक निरीक्षण हेतु जो निर्देश दिए गए थे उसके तारतम्य में उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़न दस्ता इंदौर संभाग की टीम द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में बोराली स्थित ओएसिस डिस्टलरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया । कार्यालय में संधारित सभी पंजियों का भी अवलोकन किया। उपायुक्त आबकारी उड़नदस्ता की टीम द्वारा डिस्टलरी स्थित विभिन्न इकाइयों , बॉटलिंग प्लांट आदि का विधिवत निरीक्षण करते हुए स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया साथ ही कार्यालय में संधारित सभी पंजियों का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण दल में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अवधेश पांडे ,आबकारी उप निरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे । निरीक्षण के समय डिस्टलरी प्रभारी डॉ राजीव द्विवेदी, आबकारी उप निरीक्षक श्री रोहित मुकाती , आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती श्वेता सिंह इकाई में उपस्थित रहे।

"> ');