बंद करे

डुप्लीकेट समग्र आईडी हटाने से पहले हो गहन जांच – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा समयावधि पत्रों की बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने समयावधि पत्रों की बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि डुप्लीकेट समग्र आईडी को भलीभांति जांच कर ही हटाया जाए। साथ ही, उन्होंने नगरों में पेयजल आपूर्ति के संसाधनों पर कड़ी नजर रखने और पानी की बर्बादी रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस संबंध में संबंधित एसडीएम, सीएमओ, बिजली कंपनी और पुलिस को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी और एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। महत्वपूर्ण निर्देश : – 

1. पंचायतों में आधार-आरओआर की प्रगति तेज करें कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पंचायतवार पटवारियों की ड्यूटी का रोस्टर तैयार कर गांववार क्लस्टर बनाकर कैंप लगाए जाएं। इससे आधार-आरओआर (Record of Rights) की प्रक्रिया को गति मिलेगी। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए।

2. स्वामित्व योजना और भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा    •   स्वामित्व योजना के तहत तहसील स्तर पर सभी रिकॉर्ड संरक्षित करने के निर्देश दिए गए।    •   रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के अवार्ड तय समय सीमा में जारी करने के निर्देश दिए गए।    •   रेलवे मार्ग से प्रभावित परिसंपत्तियों का विभागीय अधिकारी जल्द मूल्यांकन करें।

3. पीएम मित्रा पार्क और इंडस्ट्रियल एरिया का विकास कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पीएम मित्रा पार्क में कॉटन की मांग और आपूर्ति को लेकर किसानों और कंपनियों की बैठक आयोजित की जाए। इसके अलावा, मनावर और कुक्षी एसडीएम को इंडस्ट्रियल एरिया के लिए उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए गए।

4. सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का शीघ्र निराकरण    •   लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने पर जोर दिया गया।    •   शिकायतकर्ताओं से संवाद कर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।    •   सभी विभागीय कार्यालय प्रमुखों को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके ऑपरेटर्स यूनिकोड में कार्य कर रहे हैं।

5. वन अधिकार और छात्रावासों की निगरानी    •   पेसा मोबिलाइजर के माध्यम से वन अधिकार के सामुदायिक दावों पर तेजी से कार्य करने के निर्देश।    •   छात्रावासों में विद्यार्थियों में नशे के उपयोग पर सख्त कदम उठाने पर जोर दिया।    •   नशे के आदी छात्रावास अधीक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

6. बायोफ्यूल और वेटलैंड सत्यापन पर जोर    •   नरवाई (फसल अवशेष) और वन कचरे से बायोफ्यूल उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए गए।    •   इथेनॉल और बायोफ्यूल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निजी निवेशकों को प्रोत्साहित करने की बात कही गई।    •   पीथमपुर क्षेत्र में बायोफ्यूल प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने के निर्देश जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को दिए गए।    •   वेटलैंड सत्यापन एप के माध्यम से एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

"> ');