डेंगू जागरूकता शिविर आयोजित
जिला आयुष आधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर तीसगांव डॉ चमन दीप अरोरा के मार्गदर्शन, आयुष विभाग एवं स्वास्थ विभाग केे संयुक्त तत्वावधान में ग्राम तोरनोद में डेंगू जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आमजन को डॉ नरेन्द्र नागर होम्योपैथी चिकित्सक, डॉ दिनेश कानोजे ने डेंगू बुखार, एडीस एजिप्टी मच्छर, मच्छर के काटने से होने वाले लक्षणों के बारे में विस्तार से समझाईश दी गई। उन्होंने इससे सावधानी बरतने, बचाव के उपाय सहित अपने घर मे नियमित रूप से साफ-सफाई स्वच्छता, गमले, मटके, कुलर में एकत्रित पानी को खाली करने, गड्डे में एकत्रित पानी मे काला आयल, घासलेट डालने, गड्डो को भर कर जल जमाव ना होने देनेे, नीम का धुंआ करने, मच्छरदानी का उपयोग करने इत्यादि सावधानी बरतने की समझाईश दी गई। शिविर में होम्योपैथिक औषधि का वितरण भी किया गया।