तीन दिवसीय तबला कार्यशाला का आयोजन 23 दिसम्बर से
प्राचार्य शासकीय आनंद संगीत महाविद्यालय धार ने बताया कि प्रगत्येक वर्ष तबला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत संचालक संस्कृति संचालनालय भोपाल के सौजन्य से महाविद्यालय द्वारा 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक तीन दिवसीय तबला कार्यशाला का आयोजन शासकीय संगीम महाविद्यालय राजवाउ़ा चौक धार में दोपहर 3 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें सुप्रसिद्ध तबला वादक इन्दौर सुमित मालवीय रहेंगे।