त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुविभाग क्षेत्र के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1.1.2024 की संदर्भ तिथि के आधार पर पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण किये जाने संबंधी कार्य जारी कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामावली के जारी कार्यक्रम के अनुक्रम में त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये धार जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुविभाग क्षेत्र के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है। इसी प्रकार विकासखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिये तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गये है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने अनुविभाग के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पर्यवेक्षण तथा मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।