त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु सभी पदों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न
मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन-2024 (उत्तरार्द्ध) निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया था। कार्यक्रम अनुसार धार जिले की जनपद पंचायत धार में ग्राम पंचायत रामपुर का सरपंच पद एवं जनपद पंचायत नालछा-4, तिरला-1, बदनावर-1, उमरबन-2, कुक्षी-2, डही-3, निसरपुर-2 इस प्रकार कुल 15 पंच एवं एक सरपंच पद हेतु 25 नवम्बर तक नाम निर्देशन प्राप्त किय जाना नियत था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने बताया कि नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर तक जनपइद पंचायतों से प्राप्त जानकारी अनुसार अधिसूचित किये गये समस्त पदों पर 1-1 नाम निर्देशन प्राप्त हुए है। तदनुसार उक्त सभी पदों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हो गया है।