दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का वितरण 15 नवम्बर को पीजी कालेज धार में
राज्यमंत्री भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग सावित्री ठाकुर के निर्देषानुसार जिले में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का वितरण 15 नवम्बर को पी०जी० कालेज धार में किया जाना है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने इस हेतु शिविर आयोजन के संबंध में नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार को नियुक्त किया गया है। साथ ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी धार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर निर्देशित किया है कि कार्यक्रम स्थल पीजी कालेज धार पर सम्पूर्ण व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी धार के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में की जाना सुनिश्चित करें। शिविर स्थल पर हितग्राहियों को लाने एवं सुविधा अनुसार ले जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था संबंधित निकाय की होगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के चिन्हांकित हितग्राहियों को शिविर स्थल पर उपस्थित कराकर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाकर लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार से कोई हितग्राही सामग्री से वंचित न रह पाये। इसका सम्पूर्ण दायित्व संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी का होगा।