बंद करे

दिव्यांग और 85 + उमर के मतदाताओं से घर-घर मतदान करायेंगे 7 से 9 मई तक चलेगा यह कार्य

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार मतदाताओं 85+ (AVSC) एवं दिव्यांगजन (AVPD) के घर-घर मतदान (प्रथम एवं द्वितीय भ्रमण) में पुलिसबल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए मतदान 7 मई से 9 मई नियत की गई है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अष्विनी कुमार रावत ने समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को तदानुसार रूट चार्ट तैयार कर जानकारी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

"> ');