देवरण्य योजना के तहत धार जिले में औषधीय पौधों पर मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया
मध्यप्रदेश राष्ट्रीय राज्य औषधिय पादप बोर्ड भोपाल के देवरण्य योजनांतर्गत धार जिले में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र, धार में दो दिवसीय 15 एवं 16 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए उद्यानिकी अधिकारियों (Horticulture Officers) को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने औषधीय पौधों, विशेष रूप से स्टीविया की खेती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। बताया गया कि आगामी 1 जुलाई से स्टीविया की खेती का कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए ब्लॉक स्तर पर किसान समूहों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर किसानों तक स्टीविया औषधीय पौधे की फसल की जानकारी पहुँचाना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आय के नए साधनों को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि स्टीविया एक प्राकृतिक मिठास देने वाला पौधा है, जो मधुमेह रोगियों के लिए लाभकारी है और बाज़ार में इसकी मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए यह प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।