• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

दो दिवसीय सहकारी प्रदर्शनी का आयोजन हुआ*

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत सहकारिता विभाग धार के मार्गदर्शन में जिला सहकारी संघ एवं दुग्ध सरकारी संघ मर्यादित धार के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय सहकारी प्रदर्शनी का आयोजन 4 एवं 5 अगस्त को लालबाग परिसर धार में किया गया। जिसका शुभारंभ सोमवार को सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री प्रत्याशा रघुवंशी द्वारा फीता काटकर किया गया। सुश्री रघवंशी ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। साथ ही गणमान्य नागरिकों, किसानो एवं विद्यार्थियों द्वारा सहकारिता प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली। इस दो दिवसीय सहकारी प्रदर्शनी में शासन द्वारा चलाई जा रही मध्यप्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सहकारिता में नवाचार एवं दूध संघ की योजनाओं का प्रचार-प्रसार बैनर पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से किया गया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन एवं सहयोग के लिए सहकारिता विभाग के सभी कर्मचारी दुग्ध संघ धार के क्षेत्रीय प्रबंधक वर्षा सिंघारे एवं मोहन वास्केल, जिला संघ लक्ष्मीनारायण चावड़ा, जितेंद्र का आभार जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शुभेंद्रसिंह पवार द्वारा व्यक्त किया गया।

"> ');