बंद करे

धार जिले में सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित मरीजों को आयुष औषधियों का वितरण किया

आयुष विभाग द्वारा सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए एक विशेष पहल की गई है। विभाग द्वारा एड ऑन थैरेपी के रूप में आयुष औषधियों का वितरण जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत आयुष चिकित्सक दूरस्थ स्थानों में निवासरत सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित मरीजों के घर-घर पहुंचकर निःशुल्क औषधि वितरण कर रहे हैं। इसका उद्देश्य न केवल उपचार देना है, बल्कि रोगियों को समय पर औषधि उपलब्ध करवाना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी कर रहे है।

"> ');