बंद करे

धार में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10.54 लाख की मदिरा जब्त

जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने वृत्त धार क्षेत्र के सूरजपुरा, पाडल्या, सीतापाट एवं सादी नदी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए हाथ भट्टी मदिरा के अवैध अड्डों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में विभाग द्वारा 10 लाख 54 हजार 750 रुपये मूल्य की अवैध मदिरा जब्त की गई और 04 प्रकरण दर्ज किए गए। यह कार्रवाई 2 जुलाई 2025 को धार कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के आदेशानुसार, उपायुक्त श्री संजय तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में की गई। दबिश के दौरान 10450 किलो महुआ लहान तथा 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। साथ ही अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त चलित भट्टियों को मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादोन के साथ नानूराम अलावा, दिनेश उदैनिया, राजकुमारी मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, आकांशा गर्ग, मुनेंद्र सिंह जादोन सहित आबकारी वृत्त धार, सरदारपुर, पीथमपुर, बदनावर-अ एवं बदनावर-ब के स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।

"> ');