धार में गीता जयंती कार्यक्रमों की तैयारी तेज
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, धार की ओर से आगामी 1 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। संस्कृति विभाग तथा परिषद द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर यह आदेश जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी की ओर से जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार महाविद्यालयों में गीता महोत्सव गतिविधियों तथा ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए प्रभारी प्राचार्य, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार को दायित्व सौंपा गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को विद्यालय स्तर पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों के आयोजन का कार्यभार दिया गया है।
सहायक आयुक्त, आदिवासी कार्य विभाग, धार और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे तथा विद्यालयों में गतिविधियों के समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे। जेल अधीक्षक को जिले में गीता ज्ञान प्रतियोगिता का ऑफ लाईन आयोजन, प्रभारी उप संचालक, डीईटीईएस, धार को भव्यता व आकर्षक प्रस्तुति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, सफाई और यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जिला जनसंपर्क कार्यालय कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार का कार्य करेगा।
इस समूचे आयोजन की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, धार को नियुक्त किया गया है, जो सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन का मार्गदर्शन करेंगे। सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं।