धार में तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला प्रारंभ विधायक नीना वर्मा और नपाध्यक्ष नेहा बोडॉने ने किया उद्घाटन
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को नगर में तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला (Vocal for Local) का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा महेश बोडॉने ने संयुक्त रूप से किया। यह मेला 29 सितंबर तक आयोजित होगा।
33 स्टॉलों में दीदियों के उत्पाद
आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं (दीदियों) ने मेले में 33 स्टॉल लगाए हैं। इनमें बाग प्रिंट सहित विभिन्न हस्तशिल्प और घरेलू उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं। साथ ही फ़ूड ज़ोन में फरियाली थाली समेत कई व्यंजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
विधायक ने की सराहना
विधायक नीना वर्मा ने लखपति क्लब में शामिल हुई दीदियों और आजीविका मिशन की उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे परिवार और मित्रों के साथ मेले में आएं और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें।
प्रमुख अतिथि और अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कालीचरण सोनवानिया, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुभाष जैन, एनयूएलएम जिला मिशन प्रबंधक कृष्णकांत खोड़े और ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला व ब्लॉक टीम भी शामिल हुईं।
मंच संचालन और आभार
मंच संचालन श्रीमती स्वाति जैन ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन जिला परियोजना प्रबंधक श्री प्रमोद दुसाने ने किया।
विधायक व अध्यक्ष ने कहा कि भोज उद्यान की दुकान को आजीविका हाट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे दीदियों के उत्पादों को स्थायी बाजार उपलब्ध हो सके।