धार में 200 मेगावाट सौर परियोजना को मिली गति, SECI और जिला प्रशासन के बीच अहम बैठक
बदनावर और सरदारपुर में 200 मेगावाट सौर परियोजना के कार्यान्वयन को लेकर सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (SECI) और धार जिला प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और SECI के निदेशक (पावर सिस्टम) शिव कुमार वेपकोमा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।SECI की टीम ने प्रशासन के साथ परियोजना के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।गत 24 फरवरी को मध्य प्रदेश सरकार के साथ सौर और बैटरी परियोजनाओं के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। बैठक के प्रमुख बिंदु SECI ने बदनावर और सरदारपुर में 200 मेगावाट सौर परियोजना के रोडमैप पर विस्तृत प्रस्तुति दी। भूमि आवंटन और इससे जुड़ी चुनौतियों को हल करने पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने अतिक्रमण रेखाचित्र और नक्शे प्रस्तुत किए। CSR गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई, जिन्हें सरकारी दिशा निर्देशों के तहत क्रियान्वित किया जाना तय किया गया। जिला प्रशासन ने दी परियोजना को पूर्ण समर्थन लेक्टर प्रियंक मिश्रा ने इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला अधिकारियों और MPSEB अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने SDM धार, SDM बदनावर और SDM सरदारपुर को परियोजना के समय अवधि में पूरा किए जाने के लिए जरूरी कार्यवाही करने को कहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि यह परियोजना रोजगार सृजन, बुनियादी सुविधाओं के विकास और धार जिले की सामाजिक-आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस परियोजना से उत्पन्न बिजली अगले वर्ष से MP Power Management Company Ltd. (MPPMCL) द्वारा खरीदी जाएगी। SECI ने जिला प्रशासन का जताया आभार SECI के निदेशक शिव कुमार वेपकोमा ने परियोजना के लिए धार जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। बैठक के दौरान परियोजना की तकनीकी, भूमि आवंटन प्रक्रिया और क्रियान्वयन रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक धार जिले को हरित ऊर्जा हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जिससे पर्यावरणीय लाभ के साथ-साथ आर्थिक प्रगति को भी बल मिलेगा।