ध्यान मनुष्य की ऊर्जा का केंद्र बिंदु है”.अतिरिक्त कलेक्टर श्री रावत
इंदौर रोड धार स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रदेश योग आयोग की जिला इकाई एवम हेर्टफुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ध्यान योग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत द्वारा ध्यान से संबंधित अपने अनुभव साझा करते हुए ध्यान को ऊर्जा का मुख्य केंद्र बिंदु बताया । ध्यान के सम्बन्ध में अनेक रोचक जानकारी बताई गई l साथ ही शासन द्वारा ध्यान के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत वर्णन किया गया। अपने उद्बोधन में कहा गया कि ध्यान को प्रत्येक स्कूलों में संस्थानों में नियमित रूप से लागू करने पर जोर दिया जाना चाहिए। ध्यान के अभ्यास के लिए युवा आए योग एवम् ध्यान के द्वितीय दिवस में अभ्यासी शामिल हुए, जिसमें योग एवम ध्यान से जुड़े जिज्ञासु एवं अभ्यासियों द्वारा योग ध्यान को अपने जीवन में उतारने का लक्ष्य बनाया। कार्यशाला का शुभारंभ कल्पना दीदी एवम श्री जोशी , श्री धर्मेन्द्र शर्मा आदि अतिथियों के कर कमलों द्वारा मा सरस्वती पुजन एवम दीप प्रज्वलित कर किया ।जिसमें धार जिले के योग गुरु एवम श्री जगदीश चन्द्र शर्मा अध्यक्ष जिला योग आयोग एवम रमेंश कश्यप योग गुरु द्वारा योग एवम आसन करवाए गए । साथ ही योग के महत्व के बारे में आज के परिदृश्य में किस प्रकार से योग की महत्ता हो पर भी अपने विचार साझा किए गए । हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक हाकम सिंह ठाकुर द्वारा संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी एवम ध्यान मूलाधार ,स्वाधिष्ठान ,आज्ञा चक्र आदि सभी चक्रो के बारे में जानकारी बताई की गई ।l ध्यान अनुभव करने की कला है। ।कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल शर्मा द्वारा किया गया।