नगरीय, घनी आबादी क्षेत्रों में हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश जारी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किए गए है कि एसआईआर गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु नगरीय, घनी आबादी क्षेत्रों में मतदाताओं को गणना फार्म की प्रविष्टिी में आवश्यक सहयोग हेतु हेल्प डेस्क स्थापित किये जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने सभी एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बीएलओ, सुपरवाईजर के निर्देशन में गठित टीम के सदस्यों को नगरीय, घनी आबादी क्षेत्रों में हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये है।