नगरीय निकायवार रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराये जाने संबंधी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका धार, पीथमपुर, मनावर एवं नगर परिषद मांडव, बदनावर, सरदारपुर, राजगढ, कुक्षी, डही, धरमपुरी, धामनोद के समस्त वार्डवार फोटोयुक्त मतदाता सूची दिनांक 1.1.2024 की स्थिति में तैयार किये जाने हेतु अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है।