नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय नें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय नें 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश-वासियों को शुभकामनाएं दी है। मंत्री श्री विजयवर्गीय नें अपने संदेश में कहा है कि यह पावन पर्व हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश के आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले महान नायकों को याद करने का महत्वपूर्ण पल है। उन्होंनें प्रदेश-वासियों से विकसित भारत-वर्ष 2047 के लिए एक-जुट होकर पूरी सक्रियता से योगदान देने का आह्वान किया है।